नई दिल्ली : फिल्म कलाकार अनुष्का शर्मा ने बाबा नीम करोली आश्रम परिसर में बिताए गए पल को याद करते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें देखने के बाद फैंस व फॉलोवर्स इन तस्वीरों पर अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं हर एक तस्वीर पर अलग तरीके का कमेंट भी कर रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम में अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह Chants of A Lifetime के लेखक कृष्ण दास के साथ दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में Chants of A Lifetime के अंश को भी शेयर किया है. इसके बाद अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर फिल्म कलाकार राजकुमार राव ने भी कमेंट किया है और तस्वीर शेयर करने के लिए अनुष्का शर्मा का शुक्रिया लिखा है. उन्होंने यह भी संकेत दिए हैं कि वह जल्द बाबा नीम करोली के आश्रम में जाएंगे.
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर बाबा नीम करौली के आश्रम में जाया करते हैं. इन दोनों की बाबा नीम करौली में गहरी आस्था है और दोनों आश्रम में जाकर समय व्यतीत करते हैं. अपनी पूरी यात्रा को व गोपनीय रखते हुए शांतिपूर्वक आश्रम में सेवा करते दिखाई देते हैं.