दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजकुमार हिरानी की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, ओपनिंग डे कलेक्शन में 'डंकी' ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड! - डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग डे

Rajkumar Hirani : शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' के डायरेक्टर ने अपने 20 साल के करियर में 5 फिल्में की हैं और ये पांचों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. क्या डंकी इन पांचों फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ रही है, क्या डंकी इन सभी पांचों फिल्मों के कुल कलेक्शन को क्रॉस कर पा रही है? आइए जानते हैं.

Rajkumar Hirani
राजकुमार हिरानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 3:57 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में हिट मशीन माने जाने वाले बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी पूरे पांच साल बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटे हैं. राजकुमार हिरानी ने इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर दांव खेला है, जो सही साबित होता दिख रहा है. राजकुमार हिरानी ने शाहरुख को लेकर फिल्म डंकी बनाई, जो 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिलजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर डंकी से शाहरुख खान अपनी मौजूदा साल की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान और जवान की ओपनिंग डे की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूकते दिख रहे हैं. खैर, राजकुमार हिरानी का सिनेमा अलग टाइप का है, जो कर्मशियल कम और कंटेट पर जोर देता है. वैसे, राजकुमार हिरानी ने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में महज 5 फिल्में की हैं, जो पांचों ब्लॉकबस्टर है, वहीं, उनकी छठी फिल्म डंकी है, जो हिट का टैग तो लेकर रहेगी ही.

इस खास स्टोरी में जानेंगे राजकुमार हिरानी के करियर की उन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ओपनिंग डे और कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और साथ ही जानेंगे क्या डंकी इन फिल्मों को ओपनिंग डे कलेक्शन से मात दे रही है या नहीं.

संजू

ओपनिंग डे - 34.75 करोड़

घरेलू कलेक्शन -342 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन - 586 करोड़

वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर

रिलीज ईयर - 2018

पीके

ओपनिंग डे - 26.63 करोड़

घरेलू कलेक्शन - 340 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 772 करोड़

वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर

रिलीज ईयर- 2014

3 इडियट्स

ओपनिंग डे - 12 करोड़

घरेलू कलेक्शन - 202.95 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 400.61करोड़

वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर

रिलीज ईयर- 2009

लगे रहो मुन्ना भाई

ओपनिंग डे - 3.38 करोड़

घरेलू कलेक्शन - 74.88 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 127 करोड़

वर्डिक्ट - मेगा ब्लॉकबस्टर

रिलीज ईयर - 2006

मुन्ना भाई MBBS

ओपनिंग डे - 1.06 करोड़

घरेलू कलेक्शन - 23.13 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 34.6 करोड़

वर्डिक्ट - मेगा ब्लॉकबस्टर

रिलीज ईयर - 2003

डंकी

ओपनिंग डे - 35 से 40 करोड़

घरेलू कलेक्शन -

वर्ल्डवाइड कलेक्शन-

वर्डिक्ट - मेगा ब्लॉकबस्टर

रिलीज ईयर - 2023

बता दें, डंकी को लेकर कहा जा रहा है कि वो ओपनिंग डे पर 35 से 40 करोड़ का बिजनेस करती दिख रही हैं. अगर ऐसा हुआ तो डंकी राजकुमार हिरानी के करियर की डंकी फिल्म संजू (34.75 करोड़) के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी.

ये भी पढ़ें :

'डंकी' और 'सालार' के डायरेक्टर्स का बॉक्स ऑफिस Success Rate, जानें कौन है रेस में आगे?

'डंकी' के डायरेक्टर की 'मुन्ना भाई MBBS' के 20 साल पूरे, 'सर्किट' ने फैंस को कहा थैंक्स, संजय दत्त बोले- 'मुन्ना भाई 3....

HBD राजकुमार हिरानी : इंडस्ट्री में सबसे अमीर हैं 'डंकी' के डायरेक्टर, इनकी ये 2 फिल्में ठुकराने का आज भी है शाहरुख को पछतावा

WATCH: असली जेल में शूट हुई थी 'डंकी', जब चिल्लाने लगे थे खतरनाक कैदी, SRK के साथ हुआ Moye Moye मोमेंट

Last Updated : Dec 21, 2023, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details