हैदराबाद :बॉलीवुड में हिट मशीन माने जाने वाले बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी पूरे पांच साल बाद बॉक्स ऑफिस पर लौटे हैं. राजकुमार हिरानी ने इस बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर दांव खेला है, जो सही साबित होता दिख रहा है. राजकुमार हिरानी ने शाहरुख को लेकर फिल्म डंकी बनाई, जो 21 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिलजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर डंकी से शाहरुख खान अपनी मौजूदा साल की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान और जवान की ओपनिंग डे की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूकते दिख रहे हैं. खैर, राजकुमार हिरानी का सिनेमा अलग टाइप का है, जो कर्मशियल कम और कंटेट पर जोर देता है. वैसे, राजकुमार हिरानी ने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में महज 5 फिल्में की हैं, जो पांचों ब्लॉकबस्टर है, वहीं, उनकी छठी फिल्म डंकी है, जो हिट का टैग तो लेकर रहेगी ही.
इस खास स्टोरी में जानेंगे राजकुमार हिरानी के करियर की उन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ओपनिंग डे और कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और साथ ही जानेंगे क्या डंकी इन फिल्मों को ओपनिंग डे कलेक्शन से मात दे रही है या नहीं.
संजू
ओपनिंग डे - 34.75 करोड़
घरेलू कलेक्शन -342 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन - 586 करोड़
वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर
रिलीज ईयर - 2018
पीके
ओपनिंग डे - 26.63 करोड़
घरेलू कलेक्शन - 340 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 772 करोड़
वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर
रिलीज ईयर- 2014
3 इडियट्स
ओपनिंग डे - 12 करोड़
घरेलू कलेक्शन - 202.95 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 400.61करोड़
वर्डिक्ट - ब्लॉकबस्टर
रिलीज ईयर- 2009
लगे रहो मुन्ना भाई
ओपनिंग डे - 3.38 करोड़