हैदराबाद: राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो गई है. फैंस को किंग खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर की फिल्म काफी पसंद आई है. पठान और जवान की शानदार सफलता के बाद, किंग खान की नई फिल्म ब्लॉकबस्टर की राह पर है. इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म के डायरेक्टर हिरानी का जश्न मनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.
'डंकी' की रिलीज से पहले मेकर्स ने स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित किया था, जिसमें फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर शामिल हुए थे. एक यूजर ने राजकुमार हिरानी के जश्न का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजकुमार हिरानी के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल को भी देखा जा सकता है. डायरेक्टर को फिल्म के मुद्दे पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें किसी बात पर हंसते हुए देखा जा सकता है. इस इवेंट में किंग खान मिसिंग दिखें.