मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी इस बार अपना 61वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने अपने 20 साल के करियर में 5 फिल्में बनाई हैं, और पांचों फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. इसके साथ ही वे इंडस्ट्री के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में से एक हैं. हिरानी की नेटवर्थ लगभग 1305 करोड़ रूपये है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी राजकुमार हिरानी की दो फिल्में रिजेक्ट की थीं. जिसके बाद वे खुद राजकुमार हिरानी के पास फिल्म में रोल मांगने के लिए आए थे.
इंडस्ट्री के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में से एक हैं हिरानी
राजकुमार हिरानी ने अपने 20 साल के करियर में सिर्फ पांच फिल्में बनाईं और वे पांचों ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब राजकुमार हिरानी की शाहरुख स्टारर 'डंकी' दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. राजकुमार हिरानी की नेटवर्थ लगभग 1305 करोड़ रूपये है, और वे कम फिल्मों के साथ भी इंडस्ट्री के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में से एक हैं.