चेन्नई:28 सितंबर को रिलीज हुई कंगना रनौत और साउथ एक्टर राघव लॉरेंस स्टारर चंद्रमुखी की सिक्वल 'चंद्रमुखी -2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. साुथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत ने भी 'चंद्रमुखी-2' को देखा और एक्टर्स के साथ ही फिल्म मेंबर्स की भी जमकर तारीफ की. ब्लॉकबस्टर हिट चंद्रमुखी 2005 में पी.वासु द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसमें रजनीकांत, नयनतारा, ज्योतिका, वाडिवेलु और अन्य ने काम किया था.
Rajinikanth Watched Chandramukhi-2 : रजनीकांत ने देखी कंगना रनौत- राघव लॉरेंस की 'चंद्रमुखी-2', तारीफ कर बोले थलाइवा- 'हिट है चंद्रमुखी' - कंगना रनौत चंद्रमुखी 2
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने राघव लॉरेंस और कंगना रनौत स्टारर 'चंद्रमुखी-2' फिल्म को देखा और एक्टर्स के साथ ही फिल्म की भर भरकर तारीफ की है.
Published : Sep 29, 2023, 10:22 PM IST
बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट LYCA द्वारा प्रोड्यूस किया गया और 28 सितंबर को रिलीज किया गया है. 'चंद्रमुखी 2' में कोरियोग्राफर और अभिनेता राघव लॉरेंस लीड रोल में हैं. सुपर स्टार रजनीकांत ने ये फिल्म देखी है.इसके बाद उन्होंने फिल्म के निर्देशक पी.वासु और राघव लॉरेंस से फोन पर संपर्क किया और सराहना कर खुशी जाहिर की. रजनीकांत ने एक लेटर भी लिखा और कहा कि 'मेरे दोस्त वासु को मेरी शुभकामनाएं, जिन्होंने सिनेमा प्रशंसकों को बेहद मनोरंजक फिल्म दी है, चंद्रमुखी उनकी बड़ी हिट है... अद्भुत अभिनय करने वाले मेरे छोटे भाई राघव लॉरेंस के सथ ही सभी मेंबर्स को फिल्म के लिए बधाई.
पी. वासु द्वारा निर्देशित 'चंद्रमुखी 2' दुनिया भर के 450 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में राघव लॉरेंस, कंगना रनौत के साथ ही महिमा नांबियार, राधिका सरथकुमार, वडिवेलु और अन्य कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म की संगीत को एम.एम. कीरावनी ने तैयार किया है. हाल ही में राघव ने अपने 'गुरु (शिक्षक)' रजनीकांत के साथ अपनी खास मुलाकात की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी. चंद्रमुखी 2 में राघव रजनीकांत की लोकप्रिय भूमिका वेट्टैयान राजा को दोहरा रहे हैं.