मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले सुपरस्टार हिमालय की ओर रवाना हो गए. वहीं, अब 'जेलर' एक्टर की हिमालय से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह मंदिरों में और आध्यात्मिक सत्रों में भाग लेते नजर आ रहे हैं.
रजनीकांत अक्सर हिमालय का दौरा करते रहते हैं हालांकि कोरोना की वजह से वह अपने इस दौरे पर ब्रेक लगा दिए थे. चार साल के अंतराल के बाद 'थलाइवर' 9 अगस्त को हिमालय की ओर रवाना हुए. आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आए हैं. वायरल वीडियो में सुपरस्टार को मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक वायरल तस्वीर में वह अपने साथियों के साथ नदी किनारे कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इन वायरल वीडियो और फोटोज की पुष्टि नहीं करता है.