मुंबई:सुपरस्टार रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. धनुष और कई मशहूर हस्तियों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं. कई मशहूर हस्तियां, प्रोडक्शन हाउस और फैंस अपने सोशल मीडिया पेजों पर फोटो और वीडियो के साथ थलाइवर को बर्थडे विश कर रहे हैं. हर साल रजनीकांत के जन्मदिन पर उनकी हिट फिल्में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होती हैं. इसी तरह इस साल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुथु' हाल ही में दोबारा रिलीज हुई और पूरे तमिलनाडु में दर्शकों से खचाखच भरी हुई है.
सुपरस्टार आज 12 दिसंबर को 73 साल के हो गए हैं, उनके प्रशंसक और दोस्त उनका जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके पूर्व दामाद और एक्टर धनुष उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले पहले कुछ मशहूर हस्तियों में से थे. उन्होंने हाथ जोड़कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे थलाइवा,रजनीकांत. रजनीकांत ने 2023 में नेल्सन दिलीपकुमार की 'जेलर' के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनाई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक कैमियो निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है.