दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: जब 'थलाइवर' रजनीकांत ने सीएम योगी के किए चरण स्पर्श, यूजर्स बोले- इंडियन सुपरस्टार विद पॉलिटिकल सुपरस्टार - सीएम योगी आदित्यनाथ

सुपरस्टार रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में सुपरस्टार सीएम का चरण स्पर्थ करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते है वायरल वीडियो की एक झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 12:02 PM IST

हैदराबाद:तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने बीते शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बीते शनिवार को लखनऊ में 'जेलर' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी, जिसमें डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया था. इस बीच रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीएम योगी के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में जेलर स्टार रजनीकांत अपनी कार से उतरते हुए देखा जा सकता है. वह लोगों को नमस्कार करते हुए आगे बढ़ते हैं. सीएम योगी सुपरस्टार का स्वागत करने गेट पर पहुंचे हैं. इस दौरान रजनीकांत झुक कर सीएम योगी का पैर छूते हैं. 'थलाइवर' को रोकते हुए सीएम उन्हें ऊपर उठाते हैं. सुपरस्टार के इस वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है.

यूजर्स रिएक्शन्स
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'रील हीरो के साथ रियल हीरो'. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'पॉलिटिकल सुपरस्टार के साथ इंडियन सुपरस्टार.' हालांकि कुछ यूजर्स ने रजनीकांत और सीएम योगी की उम्र को लेकर आपत्ति भी जताई हैं. एक ट्विटर यूजर ने सुपरस्टार और सीएम की मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अभिनेता रजनीकांत ने उनके पैर छुए.'

नेल्सन की निर्देशित 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म ने रिलीज के आठ दिनों के भीतर 235.65 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है. लखनऊ दौरे के बाद रजनीकांत का अयोध्या जाने का कार्यक्रम है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 20, 2023, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details