Jailer: 'जेलर' की सफलता से गदगद रजनीकांत ने हिमालय से जाहिर की अपनी खुशी, जल्द लौटेंगे चैन्नई - रजनीकांत जल्द लौटेंगे चैन्नई
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने कुछ दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'जेलर' की सफलता से गदगद रजनीकांत ने हिमालय से जाहिर की अपनी खुशी
By
Published : Aug 16, 2023, 8:51 PM IST
चेन्नई: साउथएक्टर रजनीकांत को इंडियन सिनेमा के स्टाइल आइकन के रूप में जाना जाता है. जब रजनी की कोई फिल्म रिलीज होती है तो उस दिन को हर जगह दिवाली की तरह मनाया जाता है. लेकिन उनकी हालिया फिल्मों को उतनी सफलता नहीं मिल पाई इसके चलते उन पर तरह-तरह ट्रोलिंग की गई.
जेलर ने बदली रजनी की किस्मत नेल्सन द्वारा डायरेक्टेड रजनीकांत की 'जेलर' हाल ही में रिलीज हुई थी. फिल्म की रिलीज ने आज के युवाओं को यह बता दिया है कि रजनीकांत कौन हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है और दुनिया भर में इसे जबरदस्त स्वागत और कलेक्शन मिल रहा है. नेल्सन की आखिरी फिल्म, 'बीस्ट' को मिलीजुला रिएक्शन मिला. 'जेलर' नेल्सन और रजनीकांत दोनों के लिए बहुत बड़ी हिट साबित हुई है.
हिमालय पहुंचे रजनी रजनीकांत के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह इससे काफी खुश हैं. फिल्म की रिलीज से पहले वह हिमालय के लिए रवाना हो गए. लगभग चार वर्ष बाद वे हिमालय गये. वहां वह मंदिरों और आश्रमों में जाकर ध्यान और योग करते हैं. हालांकि, उन्होंने वितरकों और थिएटर मालिकों को अपने करीब बुलाया है और फिल्म के बारे में पूछताछ की है. इतना ही नहीं, खबर है कि वह जल्द ही चेन्नई लौटेंगे और उसके बाद सीधे फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स और तकनीशियनों से मुलाकात करेंगे और तस्वीरें लेंगे.
हिमालय में भी रजनी कई लोगों से जेलर फिल्म के बारे में पूछते रहते हैं. फिल्म 'दरबार' और 'अन्नथा' की असफलता से निराश होने के बाद जेलर की सफलता से उनमें फिर से जोश आ गया है. रजनी भी नेल्सन का बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने अब बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है, वहीं रजनी को भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना रुतबा बनाए रखने के लिए इस सफलता की जरुरत थी. फिल्ममेकर्स कह रहे हैं कि चेन्नई लौटने के बाद रजनीकांत अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करने वाले हैं.