हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा आज भी बरकरार है. रजनीकांत की फैल फॉलोइंग बड़ी लंबी है और उनके फैंस को थलाइवा की नई फिल्म का इंतजार बेसब्री से रहता है. अब रजनीकांत के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. दरअसल, रजनीकांत की नई फिल्म का एलान हुआ है. रजनीकांत की बेटी और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपनी नई फिल्म 'लाल सलाम' का शनिवार (5 नवंबर) को एलान किया है. फिल्म से पहला पोस्टर भी शेयर किया गया है. ऐश्वर्या ने पिता रजनीकांत को इस फिल्म में खास रोल दिया है.
फिल्म का निर्माण लाइका प्रोड्क्शन के बैनर तले हो रहा है. फिल्म की निर्देशन खुद रजनीकांत की बेटी कर रही हैं. साथ ही फिल्म में रजनीकांत को लेकर भी बड़ा एलान किया गया है. बता दें, रजनीकांत बेटी ऐश्वर्या की इस फिल्म में एक स्पेशल अपीरियंस देते नजर आएंगे.
साउथ एक्टर विशाल विष्णु और विक्रांत संतोष स्टारर फिल्म 'लाल सलाम' साल 2023 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने संगीत देंगे.