दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत की बेटी की फिल्म 'लाल सलाम' का एलान, 'थलाइवा' को मिला ये बड़ा रोल - ऐश्वर्या रजनीकांत लाल सलाम

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपनी नई फिल्म 'लाल सलाम' का एलान किया है. इस फिल्म में उन्होंने पिता रजनीकांत को यह खास रोल दिया है.

लाल सलाम
लाल सलाम

By

Published : Nov 5, 2022, 12:02 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा आज भी बरकरार है. रजनीकांत की फैल फॉलोइंग बड़ी लंबी है और उनके फैंस को थलाइवा की नई फिल्म का इंतजार बेसब्री से रहता है. अब रजनीकांत के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. दरअसल, रजनीकांत की नई फिल्म का एलान हुआ है. रजनीकांत की बेटी और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत ने अपनी नई फिल्म 'लाल सलाम' का शनिवार (5 नवंबर) को एलान किया है. फिल्म से पहला पोस्टर भी शेयर किया गया है. ऐश्वर्या ने पिता रजनीकांत को इस फिल्म में खास रोल दिया है.

फिल्म का निर्माण लाइका प्रोड्क्शन के बैनर तले हो रहा है. फिल्म की निर्देशन खुद रजनीकांत की बेटी कर रही हैं. साथ ही फिल्म में रजनीकांत को लेकर भी बड़ा एलान किया गया है. बता दें, रजनीकांत बेटी ऐश्वर्या की इस फिल्म में एक स्पेशल अपीरियंस देते नजर आएंगे.

साउथ एक्टर विशाल विष्णु और विक्रांत संतोष स्टारर फिल्म 'लाल सलाम' साल 2023 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने संगीत देंगे.

बता दें ऐश्वर्या रजनीकांत ने साल 2012 में फिल्म '3' से फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू किया था. फिल्म '3' में ऐश्वर्या ने साउथ एक्टर धनुष और वाय राजा वाय को कास्ट किया था.

वहीं, साल 2017 में ऐश्वर्या ने डॉक्यूमेंट्री 'सिनेमा विरन' बनाई थी. अब ऐश्वर्या अपने नए प्रोजेक्ट 'लाल सलाम' पर काम कर रही हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने पिता रजनीकांत को एक कैमिया रोल दिया है.

रजनीकांत के बारे में बता दें, रजनीकांत पिछली बार फिल्म 'अन्नाथे' में दिखे थे और अब वह लाइका प्रोड्क्शन के साथ दो फिल्में और साइन कर चुके हैं. पहली फिल्म आज यानि 5 नवंबर को लॉन्च की जानी है.

ये भी पढे़ं : अनुष्का शर्मा ने फनी अंदाज में दी पति विराट कोहली को बर्थडे पर बधाई, शेयर कीं इतनी फनी तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details