हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी नई फिल्म जेलर की सफलता का आनंद ले रहे हैं. सुपरस्टार की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली है. फिल्म के रिलीज से पहले रजनीकांत हिमालय की ओर रवाना हुए थे. यहां से वह कई राज्यों में भी गए. भारत भ्रमण पर निकले रजनीकांत अब बेंगलुरु पहुंच गए हैं. हाल ही में उन्होंने बस डिपो के स्टाफ से मिलकर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. उन्होंने 29 अगस्त को बेंगलुरु में बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के बस डिपो नंबर 4 के स्टाफ से मिलें. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुपरस्टार रजनीकांत का यह वीडियो बीएमटीसी द्वारा साझा की है, जिसे एक न्यूज एजेंसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, सुपरस्टार रजनीकांत ने आज कर्नाटक के बेंगलुरु में बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के डिपो नंबर 4 का दौरा किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रजनीकांत ने हाथ जोड़ बस डिपो स्टाफ का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. उनके दौरे से हैरान उनके फैंस उनके विनम्र व्यवहार से प्रभावित हुए है. वीडियो की शुरुआत में एक स्टाफ को सुपरस्टार का पैर छूते हुए भी देखा जा सकता है.