दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer Box Office Collection Day 3: मात्र तीन दिनों में 'जेलर' ने छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, थलाइवा का चला जादू - रजनीकांत लेटेस्ट फिल्म

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.और अब केवल तीन दिनों में जेलर ने 100 करोड़ा के आंकड़े को छू लिया है. जानिये तीसरे दिन कितनी रही 'जेलर' की टोटल कमाई.

Jailer
'जेलर' ने छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा

By

Published : Aug 12, 2023, 11:04 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने अपने ओपनिंग डे पर ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.10 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब जेलर का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन लगभग 35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

पहले ही दिन की जोरदार कमाई
रजनीकांत की जेलर बीते 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और अपने ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 50 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर ली थी. वहीं दूसरे दिन अच्छी कमाई के साथ फिल्म का कलेक्शन 74.10 करोड़ हो गया था, वहीं तीसरे दिन अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 'थलाइवा' की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.

4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर हुई रिलीज

रजनीकांत ने पूरे 2 साल बाद जेलर के साथ फिल्मों में धमाकेदार कमबैक किया है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ ही तमन्ना भाटिया ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है. और 10 अगस्त को फिल्म को दुनियाभर में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही जेलर ने कई रिकॉर्ड्स ब्रेक किए हैं, इसके साथ ही यह फिल्म 2023 की तमिल में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details