मुंबई:साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने अपने ओपनिंग डे पर ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 74.10 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब जेलर का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन लगभग 35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
पहले ही दिन की जोरदार कमाई
रजनीकांत की जेलर बीते 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और अपने ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 50 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर ली थी. वहीं दूसरे दिन अच्छी कमाई के साथ फिल्म का कलेक्शन 74.10 करोड़ हो गया था, वहीं तीसरे दिन अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 'थलाइवा' की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है.