हैदराबाद :टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी उठाने से अब बस एक कदम दूर है. पूरे देश की नजर अब 19 नंवबर के दिन पर है. इस दिन भारत फाइनल मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगा. बीती 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट ले लिया है. वहीं, भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ था.
यहां, कई बॉलीवुड स्टार्स मैच देखने पहुंचे थे. इसमें एक नाम था साउथ सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत का. रजनीकांत ने वानखेड़े स्टेडियम में बैठकर यह मुकाबला देखा था और भारत का आक्रामक अवतार देख रजनीकांत ने कह दिया है कि इस बार इंडिया ही वर्ल्ड कप जीतेगी.
यह वर्ल्ड कप हमारा है- रजनीकांत