दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jailer Success Meet : रजनीकांत ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' का किया ऐसा रिव्यू, जानकर मेकर्स को लगेगा बड़ा धक्का - Rajinikanth reviews Jailer success party

Jailer Success Meet : साउथ सुपरस्टार रनजीकांत ने अपनी ही हिट फिल्म जेलर का ऐसा रिव्यू किया है, जो जेलर के मेकर्स को बड़ा धक्का पहुंचा सकता है.

Jailer Success Meet
साउथ सुपरस्टार रनजीकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 12:51 PM IST

हैदराबाद :थलाइवा रजनीकांत की साइलेंट एक्शन फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर साउथ सुपरस्टार को बड़ा कमबैक कराया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी अपार सफलता के ऊंचे झंडे गाड़े हैं. बीती 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म जेलर को अभी भी टिकट विंडो पर रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में फिल्म जेलर की सक्सेस पार्टी हुई. जेलर की सक्सेस पार्टी में रजनीकांत ने भी दस्तक दी थी. वहीं, रजनीकांत ने अपनी ही हिट फिल्म जेलर को लेकर पार्टी में ऐसा रिव्यू दिया है, जो मेकर्स को बुरा लग सकता है.

बता दें, रजनीकांत ने पूरी ईमानदारी के साथ 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म जेलर का रिव्यू करते हुए बोला है, यह एक एवरेज फिल्म है. रजनीकांत ऐसा उस समय बोल रहे हैं जब उन्होंने दो साल बाद कमबैक किया है. रजनीकांत की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. अब बीती रात हुई जेलर सक्सेस मीट में रजनीकांत ने खुलकर फिल्म के बारे में बात की.

जेलर का रिव्यू

रजनीकांत ने कहा है, 'मैंने इस फिल्म को पहले बिना-रिकॉर्डिंग के देखा था, इसके बाद मैंने सेम्बियन सर और कानन सर से इसके बारे में बात की थी, कानन ने इसकी तारीफ की तो मैंने कहा कि नेल्सन आपके फ्रेंड हैं तो तारीफ तो बनती है, लेकिन री-रिकॉर्डिंग से पहले मेरे लिए जेलर महज एक एवरेज फिल्म थी.

वहीं, जेलर सक्सेस मीट में रजनीकांत ने टेक्नीशियन की तारीफ में कुछ शब्द बोले, अनिरुद्ध ने अपने म्यूजिक से फिल्म में जान डाली है, उनके म्यूजिक ने जेलर के स्वैग को ही बदलकर रख दिया है, ठीक उसी तरह जिस तरह एक लड़की दुल्हन के रुप में अलग दिखती है, कैमरामैन कार्तिक ने भी शानदार किया है, मुझे इतने अच्छे इफेक्ट्स की उम्मीद कम लग रही थी.

यूजर्स के रिएक्शन

अब जेलर के रिव्यू पर रजनीकांत को लेकर कई यूजर्स के मूड खराब हो गये हैं. एक लिखता है, फिल्म शानदार है और नेल्सन ने जानदार तरीके से रजनीकांत के स्टारडम को दिखाया है, उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए'. एक और लिखता है कि सिर्फ म्यूजिक से ही फिल्म अच्छी नहीं बनती हैं, रजनी सर के ऐसा बोलने से मेकर्स को बुरा सकता है'.

ये भी पढे़ं :Rajinikanth: मलेशिया के पीएम से मिले 'जेलर' स्टार रजनीकांत, 'शिवाजी द बॉस' स्टाइल में किया सुपरस्टार का स्वागत
Last Updated : Sep 19, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details