तिरुपति:साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. बेटी ऐश्वर्या के साथ मंदिर पहुंचे एक्टर ने सुप्रभात सेवा में भाग लिया. इसके बाद पुजारियों के साथ मिलकर अभिनेता ने विभिन्न अनुष्ठान किए. मुख्य द्वार से अभिनेता अपनी बेटी के साथ मंदिर में पहुंचे और भगवान के दर्शन किए. हाल ही में रंजनीकांत ने अपना 72वां जन्मदिन मनाया था, इसी खुशी में रजनीकांत अपनी बेटी के साथ मंदिर पहुंचे.
बता दें कि सुपरस्टार आज अपनी बेटी के साथ कडपा में पेड्डा दरगाह भी पहुंचें और नमाज अदा की. रजनीकांत (Rajinikanth) सोमवार को 72 साल के हो गए हैं. उनका जन्मदिन तमिलनाडु में धूमधाम से मनाया गया, मदुरै में प्रशंसकों के एक समूह ने 73 किलो वजन और 15 फीट लंबाई का केक काटा. फैंस के वर्ग (Rajinikanth Birthday) ने केक पर वन नेशन, वन इलेक्शन लिखा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अगली बार नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'जेलर' में दिखाई देंगे. फिल्म अप्रैल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म में सुपरस्टार राम्या कृष्णन, शिवराज कुमार और योगी बाबू भी उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. फिल्म 2023 में रिलीज होगी. इसके साथ ही अभिनेता अपनी बेटी की फिल्म में भी नजर आएंगे.