दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : विजयकांत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे 'थलाइवा' रजनीकांत, 'थलापति' विजय की आंखें भी हुईं नम - विजयकांत अंतिम दर्शन

Vijaykanth : सुपरस्टार रजनीकांत एक्टर और राजनेता विजयकांत के निधन से काफी दुखी हैं. रजनीकांत आज 29 दिसंबर को विजयकांत को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं.

विजयकांत
विजयकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 12:08 PM IST

चेन्नई : साउथ सुपरस्टार कैप्टन विजयकांत के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. विजयकांत के बारे में कहा जा रहा है एक्टर और DMDK के लीडर होने के साथ-साथ वह एक नेक इंसान भी थे. सोशल मीडिया पर एक्टर के निधन से फैंस के बीच आंसूओं का सैलाब उमड़ चुका है और वहीं, साउथ स्टार्स रो-रोकर उनके निधन पर शोक जता रहे हैं. अब एक्टर विजयकांत का पार्थिव शरीर को कोयम्बेडु कार्यालय से आईलैंड ग्राउंड, अन्ना सलाई लाया गया है. यहां कई स्टार्स एक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं.

वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को भी यहां एक्टर के निधन पर शोक मनाते हुए देखा जा रहा है. रजनीकांत ने विजयकांत के परिजनों के प्रति संवदेना भी व्यक्त की है. वहीं, इससे पहले थलपति विजय भी विजयकांत को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे.

विजयकांत के बारे में बोले रजनीकांत

यहां एक्टर की आंखों में आंसू देखे गए थे. विजय ने बतौर बेटा विजयकांत के साथ फिल्मों में काम किया था. रजनीकांत ने विजयकांत के बारे में बोलते कहा था, मैं कन्याकुमारी में उनके साथ फिल्म कर रहा था, मेरे बीते कल आने की उम्मीद की जा रही थी, यह बहुत कठिन है, विजयकांत के बारे में बहुत कुछ है तो शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है, वह दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल थे, एक बार जब कोई उनका दोस्त बन जाता था, तो वह उसे कभी नहीं भूलते थे, वह दोस्तों, राजनेताओं और मीडिया पर गुस्सा हो जाया करते थे, उनसे कोई नाराज नहीं होता था, एक बार उनकी छत्रछाया में आने के बाद आपके ऊपर कृपा और प्यार ही बरसता रहता, वह साहस और बहादुरी के प्रतीक थे, जिन्हें हम सब कैप्टन के नाम से जानते हैं.

ये भी पढे़ं : WATCH : साउथ स्टार विजयकांत के निधन पर फूट-फूट कर रोए एक्टर विशाल, रोते हुए बोले- मुझे माफ कर देना

ABOUT THE AUTHOR

...view details