मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी नई फिल्म 'जेलर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. इस दौरान सुपरस्टार ने नमस्ते कर उनका स्वागत किया. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. हालांकि, जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा है वह यह है कि कैसे मलेशियाई पीएम ने फिल्म 'शिवाजी: द बॉस' में रजनीकांत के लोकप्रिय हावभाव की नकल की, जिसे 'मोट्टा बॉस' के रूप में जाना जाता है.
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने आज, 11 सितंबर को सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की. पीएम ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस खास पल को साझा किया है. उन्होंने बड़ी मुस्कान के साथ एक-दूसरे का स्वागत किया, हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले भी लगाया. इस दौरान उन्होंने रजनीकांत के 'मोटा बॉस' इशारे की नकल की और दोनों एक साथ हंसे.