दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rajinikanth: 'जेलर' के मेकर्स को बड़ा झटका, OTT पर आने से पहले HD प्रिंट में लीक हुई फिल्म - रजनीकांत की फिल्म जेलर ऑनलाइन लीक हुई

साउछ मेगास्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म की एचडी प्रिंट ओटीटी रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है.

Jailer HD Print leak
जेलर का एचडी प्रिंट हुआ लीक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 9:58 AM IST

मुंबई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन हाल ही में 'जेलर' की एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स का सिर दर्द बढ़ गया है, फिल्म का लीक होना उनके फैंस के लिए झटका है. रजनीकांत की 'जेलर' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं. फिल्म का डायरेक्शन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है.

सुपरस्टार रजनीकांत की नवीनतम फिल्म 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि फिल्म का एचडी (हाई-डेफिनिशन) वर्जन हाल ही में इसकी ओटीटी रिलीज से कुछ हफ्ते पहले ऑनलाइन लीक हो गया. इससे रजनी के फैंस को झटका लगा है.

10 अगस्त को रिलीज हुई 'जेलर' ने दुनिया भर में 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म अब दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. 'जेलर' का हाई-डेफिनिशन प्रिंट इंटरनेट पर लीक हो गया है, यह थिएटर मालिकों के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि 'जेलर' अभी भी थियेटर में सक्सेसफुली चल रही है. रजनी के फैंस ने इस पर हैरानी जताई और इसके उपर कुछ मीम्स भी शेयर किए.

नेल्सन दिलीपकुमार जेलर के राइटर और डायरेक्टर हैं, 'जेलर' एक एक्शन ड्रामा है जिसमें रजनीकांत टाइगर मुथुवेल पांडियन का रोल प्ले कर रहे हैं. राम्या कृष्णन, वसंत रवि, विनायकन, योगी बाबू और मिर्ना मेनन इसमें सपोर्टिंग रोल प्ले कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details