तमिलनाडु: मेगास्टार रजनीकांत के एक जबरा फैन ने तमिलनाडु के मदुरै में अपने घर में थलाइवा को समर्पित कर एक मंदिर बनवाया है. खुद को रजनीकांत का फैन कहने वाले कार्तिक ने अपने घर के हिस्से को एक मंदिर में बदल दिया. इस मंदिर में उसने साउथ सुपरस्टार की मूर्ति स्थापित कर रखा है.
कार्तिक के मुताबिक, रजनीकांत की मूर्ति का वजन 250 किलो है. उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया, 'हमारे लिए रजनीकांत भगवान हैं. मैंने सम्मान के तौर पर उनके लिए एक मंदिर बनवाया है.' कार्तिक की बेटी अनुशिया ने भी रजनीकांत के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की. उसने बताया, 'हम रजनीकांत की मूर्ति की उसी तरह पूजा करते हैं जैसे हम मंदिर में भगवान की पूजा करते हैं.'