दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thalaivar 170 Shoot Begins : रजनीकांत ने शुरू की 'Thalaivar 170' की शूटिंग, फिल्म की पूजा सेरेमनी की आईं तस्वीरें - रजनीकांत

Thalaivar 170 Shoot Begins : सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म जेलर से धमाका करने के बाद अपनी 170वीं फिल्म की शूटिंग के लिए आज पूजा की है और शूटिंग भी.

Thalaivar 170 Shoot Begins
सुपरस्टार रजनीकांत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:54 PM IST

हैदराबाद :मौजूदा साल में सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म जेलर से फैंस को बड़ी ट्रीट दी थी. जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था और फिल्म से थलाइवा ने इंडस्ट्री में कमबैक किया था. जेलर के प्रोड्यूसर ने फिल्म की कामयाबी से खुश होकर रजनीकांत, डायरेक्टर नेलसन और म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध को लग्जरी कर गिफ्ट में दी थी. अब जब रजनीकांत की सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी वापसी हो गई तो एक्टर को लेक हाल ही में'थलाइवर 170' का एलान हुआ और जिसकी शूटिंग एक्टर ने आज त्रिवेंद्रम में शुरू कर दी है.

लाइका प्रोडक्शन के तहत बन रही इस फिल्म की आज 4 अक्टूबर को पूजा हो चुकी है और रजनीकांत को सेट पर पूजा करते देखा जा रहा है. रजनीकांत को यहां पूजा सेरेमनी में व्हाइट शर्ट में अपने रोल में देखा जा रहा है.

'थलाइवर 170' को टीजे ग्नानवेल ने लिखा है और अब इसे डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिलहाल फिल्म का नाम 'थलाइवर 170' रखा गया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबती, दुशारा विजयन, मंजू वारियर, रितिका सिंह और फहाद फासिल भी लीड रोल में होंगे. फिल्म से रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और फहाद फासिल का फर्स्ट लुक पहले ही जारी कर दिया गया है.

लंबे अरसे बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ फिर काम करने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म में अनिरुद्ध का म्यूजिक एक बार फिर धमाका करते दिखेंगे.

ये भी पढे़ं :Thalaivar 170: एक फिल्म में दो सुपरस्टार, 32 साल बाद रजनीकांत के साथ फिर जुड़े बॉलीवुड के मेगास्टार
Last Updated : Oct 4, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details