दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुष्मिता सेन के भैया-भाभी का हुआ पैचअप!, राजीव ने शेयर की तस्वीर, चारू ने जोड़ा सरनेम - सुष्मिता सेन न्यूज़

सुष्मिता सेन के भाई-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा) के बीच बीते कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कपल के बीच बात तलाक तक पहुंच गई है. लेकिन इससे पहले एक तस्वीर सामने आई है जो यह साबित करती है कि सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का एक बार फिर मिलन होने जा रहा है.

Etv Bharatचारु असोपा-राजीव सेन
Etv Bharaचारु असोपा-राजीव सेनt

By

Published : Aug 8, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 3:58 PM IST

हैदराबाद:मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई-भाभी (राजीव सेन और चारू असोपा) के बीच बीते कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कपल के बीच बात तलाक तक पहुंच गई है. लेकिन इससे पहले एक तस्वीर सामने आई है जो यह साबित करती है कि सुष्मिता सेन के भाई-भाभी का एक बार फिर मिलन होने जा रहा है. जी हां, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने एक तस्वीर से यह साबित कर दिया है.

बता दें, पहले चारू ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पति राजीव का सरनेम 'सेन' लिखा है. अब वह चारू असोपा से चारू असोपा सेन सीन हो रही हैं. वहीं, राजीव ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें राजीव और चारु इस वायरल फोटो में हैप्पी लग रहे हैं. सेल्फी फोटो में राजीव चारु के करीब उन्हें हग किए हुए बैठे हैं. इस फोटो के साथ राजीव ने रेड रोज इमोजी बनाया है.

राजीव-चारू का हो गया पैचअप

अब जैसे ही इन फोटो पर यूजर्स ने की नजर पड़ी तो वह कयास लगा रहे हैं कि उनका पैचअप हो गया है. इधर, एक इंटरव्यू में राजीव ने इस तस्वीर को लेकर कहा है कि मेरी लेटेस्ट पोस्ट के लिए, तस्वीर ने सब कुछ कह दिया है.

चारु असोपा

तलाक की आ गई थी नौबत

राजीव-चारु के रिश्ते में शादी के बाद से ही अनबन शुरू हो गई थई. दोनों ने मीडिया के सामने एक-दूसरे की खूब इज्जत उछाली है और एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा चुके हैं और राजीव सेन द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर इन सभी अनबनों पर पानी फेर रही है. बता दें, कपल के बीच इतनी नोकझोंक हो गई थी कि बात तलाक तक पहुंच गई थी.

चारु ने राजीव से यह कहकर तलाक मांगा था कि वह अपनी बेटी जियाना का बेहतर भविष्य बनाना चाहती हैं. वह राजीव को कई मौके दे चुकी हैं. वहीं, राजीव ने चारु पर विक्टिम कार्ड खेलने और चारू को अपनी पहली शादी की बात छिपाने का आरोप मढ़ा था.

अब इन सभी आरोपों से हटकर कपल ने एक बार साबित करने की कोशिश की है, हालात कितने ही खराब क्यों ना हो, बात समझने से सभी चीजें ठीक हो जाती हैं. बता दें, बीते दिनों बेटी जियाना का बीमारी में अच्छे से ख्याल रखने के लिए राजीव ने चारु की जमकर तारीफ की थी. तभी से कपल के पैचअप की खबरें तेज होने लगी थी. इतना ही नहीं, चारु भी तलाक की खबरों के बीच मांग में सिंदूर लगाए नजर आई हैं. अब देखते हैं आगे कपल कब पब्लिकली सामने आता है.

ये भी पढे़ं : सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' से शहनाज गिल OUT!, एक्ट्रेस ने 'भाई' को किया अनफॉलो

Last Updated : Aug 8, 2022, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details