मुंबई: ऑस्करअकादमी के मेंबर बनने का इनविटेशन मिलने के बाद एसएस राजामौली ने 'आरआरआर' टीम को बधाई दी है. दरअसल हाल ही में ऑस्कर अकादमी ने मेंबर्स की लिस्ट अनाउंस की है जिसमें कई भारतीय हस्तियों के नाम भी शामिल हैं जिसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर, एमएम कीरावनी और डायरेक्टर मणिरत्नम का नाम शामिल है. जबकि इस लिस्ट में आरआरआर डायरेक्टर राजामौली का नाम शामिल नहीं किया गया.
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को ग्लोबल लेवल पर सराहना मिली थी. फिल्म ने ऑस्कर 2023 और गोल्डन ग्लोब्स 2023 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. वहीं अब इसके फिल्म के एक्टर्स जूनियर एनटीआर, राम चरण के साथ ही फिल्म के अन्य मेंबर्स एमएम कीरावनी, केके सेंथिल कुमार, चंद्रबोस और साबू सिरिल को अकादमी के सदस्य बनने के लिए इनविटेशन दिया गया है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली का नाम इस लिस्ट में नहीं है. जिस पर डायरेक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.