दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : UT 69 की रिलीज से पहले राज कुंद्रा ने चांदनी चौक में बांटा 'फूडपोर्न', यूजर बोला- ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया

Raj Kundra : स्टार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म यूटी 69 की प्रमोशन के दौरान दिल्ली के चांदनी चौक इलाके पहुंचे और वहां लोगों को 'फूडपोर्न' बांटा. इस पर वह ट्रोल हो रहे हैं.

Raj Kundra
चांदनी चौक में फूडपोर्न शिल्पा शेट्टी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा फिल्म यूटी 69 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को रिलीज होने में अब बस 4 दिन ही बचे हैं. ऐसे में राज कुंद्रा अपनी फिल्म यूटी 69 का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. यह फिल्म राज कुंद्रा के जेल में बिताए दिनों पर बेस्ड है. गौरतलब है कि राजकुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल हुई थी और उन्होंने दो महीने से ज्यादा का समय जेल में कैदियों के साथ बिताया था. अब इस कहानी को बतौर एक्टर राज सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने जा रहे हैं. फिल्म यूटी 69 की प्रमोशन के सिलसिले में वह दिल्ली के मशहूर इलाके चांदनी चौक पहुंच हैं. यहां वह लोगों को फूडपोर्न बांट रहे हैं.

राज कुंद्रा ने आज 30 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह चांदनी चौक में दही चाट पापड़ी लोगों को बांटते दिख रहे हैं. इस पोस्ट के साथ राज कुंद्रा ने कैप्शन में लिखा है, फूडपोर्न ही केवल वो 'पोर्न' है, जिसका मैं हमेशा से हिस्सा रहा हूं, चांदनी चौक, यूटी 69 और फूड. राज कुंद्रा अपने पोस्ट के कैप्शन से बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने कभी पोर्न फिल्में नहीं बनाई, उन्होंने सिर्फ लजीज चीजों के खाने के शौक को ही 'पोर्न' की तरह माना है.

राज कुंद्रा ने शेयर की पत्नी शिल्पा की चिट्ठी

वहीं, राज कुंद्रा ने उन चिट्ठियों को भी फैंस को दिखाया है, जो उनकी स्टार वाइफ शिल्पा शेट्टी उन्हें जेल में भेजती थीं. शिल्पा शेट्टी की एक-एक चिट्ठी की झलक राज कुंद्रा ने दिखलाई है.

कब रिलीज होगी फिल्म

यूटी 69 आगामी 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में राज कुंद्रा बतौर एक्टर नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें :WATCH: UT 69 की रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी, लिया बप्पा का आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details