हैदराबाद :मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के संगीन आरोपों पर शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने खुलकर बोला है. राज ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शर्लिन को समाज के लिए खतरा बताया है. राज ने कहा है कि शर्लिन ने खुद एडल्ट कंटेट प्रोड्यूस किया था. बावजूद इसके उन्होंने उनके खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई है.
राज कुंद्रा का ट्वीट
राज कुंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'यही मेरा तर्क है, जो मुझपर आरोप लगा रही है, वही एक्स रेट कंटेंट प्रोड्यूस कर रही है. वह अश्लीलता और महिला अधिकारों की बात करती है और अब वह इस तरह के भद्दे कमेंट्स कर रही है, वह जल्द गिरफ्तार होगी, वह समाज के लिए बड़ा खतरा है'. बता दें कि 2021 अक्टूबर में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी.
शर्लिन चोपड़ा का प्रॉपर्टी सेल के सामने बयान