दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शर्लिन चोपड़ा के आरोपों पर भड़के राज कुंद्रा, बोले- ये समाज के लिए खतरा है - Sherlyn Chopra a menace to society

बीते साल पोर्न मामले में चर्चित हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

By

Published : Nov 9, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 5:10 PM IST

हैदराबाद :मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के संगीन आरोपों पर शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने खुलकर बोला है. राज ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शर्लिन को समाज के लिए खतरा बताया है. राज ने कहा है कि शर्लिन ने खुद एडल्ट कंटेट प्रोड्यूस किया था. बावजूद इसके उन्होंने उनके खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई है.

राज कुंद्रा का ट्वीट

राज कुंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'यही मेरा तर्क है, जो मुझपर आरोप लगा रही है, वही एक्स रेट कंटेंट प्रोड्यूस कर रही है. वह अश्लीलता और महिला अधिकारों की बात करती है और अब वह इस तरह के भद्दे कमेंट्स कर रही है, वह जल्द गिरफ्तार होगी, वह समाज के लिए बड़ा खतरा है'. बता दें कि 2021 अक्टूबर में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी.

राज कुंद्रा का ट्वीट

शर्लिन चोपड़ा का प्रॉपर्टी सेल के सामने बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्लिन चोपड़ा ने बीते कई दिनों से राज कुंद्रा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इस बाबत मॉडल ने प्रॉपर्टी सेल को दिए अपने बयानों को एक इंटरव्यू में शेयर किया था, जिसमें उन्हें यह कहते सुना गया था कि उनके राज कुंद्रा के साथ कैसे संबंध थे. वह कैसी वीडियोज शूट कराया करते थे और इस तरह के कॉन्ट्रैक्ट के क्या नियम थे और वह किस तरह की कंपनी चलाते थे.

राज ने शिल्पा किया मानहानि केस

शर्लिन ने इस इंटरव्यू में आगे कहा था वह महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए सभी जानकारी मुहैया कराने के लिए तैयार थीं. इधर, राज और शिल्पा ने शर्लिन के इन आरोपों पर उनपर मानहानि का केस और 50 करोड़ रुपये की मांग के साथ सरेआम माफी मांगने की शर्त रखी है.

ये भी पढे़ं : TET एडमिट कार्ड पर लगी सनी लियोनी की अश्लील फोटो, जांच के आदेश जारी

Last Updated : Nov 9, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details