दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : राज कुंद्रा ने अपनी बायोपिक 'यूटी 69' की रिलीज डेट का किया एलान, पोर्नोग्राफी केस में जा चुके हैं जेल - यूटी 69 की रिलीज डेट

Raj Kundra: राज कुंद्रा ने मजेदार वीडियो के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की. राज के निर्देशन में बनी फिल्म का नाम 'यूटी 69' है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 1:32 PM IST

मुंबई:राज कुंद्रा ने 2021 के पोर्नोग्राफी मामले में अपनी गिरफ्तारी को लेकर काफी सुर्खियां में छाए रहें. इस मामले के बाद उनको अक्सर मास्क में देखा गया है. इस विवाद के बाद शिल्पा शेट्टी के पति ने एक्टर का कैप पहन लिया है. जी हां, अब अपनी जिंदगी और इस विवाद पर फिल्म बना रहे हैं. राज ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का एलान एक मजेदार वीडियो क्लिप के साथ किया है.

राज कुंद्रा ने बीते सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म मेकर फराह खान और कॉमेडियन-रैपर, मुनव्वर फारुकी के साथ एक कॉमेडी क्लिप साझा किया है और अपनी करके आधिकारिक तौर पर अपने प्रोजेक्ट की घोषणा की है. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'थैंक्यू फराह खान कुंदर मुनव्वर फारूकी लेकिन यह 'इनसाइड' स्टोरी का टाइम है. यूटी69, 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.'

वीडियो में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सेटअप देखा जा सकता है, जिसमें दिखाया गया है कि फराह मीडिया के सवालों से परेशान हैं. जब एक पत्रकार उनसे पूछता है कि उन्होंने यह फिल्म क्यों बनाईय़ मुनव्वर मजाक करते हुए कहते हैं, 'पैसे के लिए.' इसके बाद फराह कहती हैं कि उन्होंने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी मसले पर करने के लिए की थी कि उन्होंने यह फिल्म नहीं बनाई है. उन्होंने कहा, 'मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.'

एक पत्रकार पूछता है, यह फिल्म किसने बनाई? राज कुंद्रा जवाब देते हैं, इसे मैंने बनाया है. फिर उनसे पूछा जाता है कि फिल्म में एक्टर कौन है. तो वे बोलते हैं, 'मैं.' एक पत्रकार पूछता हैं, इस फिल्म की कहानी क्या है? इस पर मुनव्वर कहते हैं, 'राज की ये फिल्म में एक कहानी है'. वहीं, फराह कहती हैं, 'एक सीन भी है. 1 टिकट पर 6 टिकट फ्री.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details