दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Coronavirus : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और टीवी एक्ट्रेस माही विज हुए कोविड पॉजिटिव - mahhi vij

देश में एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इस बार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और टीवी एक्ट्रेस माही विज कोविड संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Raj Kundra Covid positive
माही विज और राज कुंद्रा

By

Published : Mar 30, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 3:37 PM IST

मुंबई: जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस माही विज और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कोविड पॉजिटिव हो गये हैं. माही विज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने आप को पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. वहीं राज कुंद्रा के बारे में सोशल मीडिया पर उनके कोरोना होने की खबरें फैल रही हैं. इसमें उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद वे आइसोलेशन में हैं. वे जल्द स्वस्थ्य हों. दोनों के फैंस उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.

माही विज ने गुरुवार को सोशल मीडिया से अपने फैंस को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कुछ लक्षण जैसे फीवर और बॉडी पेन बहुत ज्यादा हो रहा था. स्पेशली मेरे बोन्स में काफी पेन हो रहा था. इसके बाद मैंने डॉक्टरों से संपर्क किया. उनकी सलाह पर कोविड टेस्ट के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. मैं फिलहाल ठीक हूं'.

माही विज ने बताया कि इस बार का कोरोना पहले की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है. मुझे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इससे पहले भी मुझे कोविड हुआ था, लेकिन सांस लेने में इतनी परेशानी नहीं हुई थी. मैं बस यही कहूंगी कि इसे हल्के में ना लें. मैं नहीं चाहती हूं कि मेरी वजह से मेरे बच्चों और पैरेंट्स को कोई परेशानी हो. मैं अपने बच्चों से दूर हूं. मैं वीडियो में तारा को देखती हूं. मुझे बहुत रोना आ रहा है. स्पेशली जब वो बोलती है कि मुझे मम्मा चाहिए. बेटी खुशी भी कॉल कर बोलती है कि मम्मा आई एम मिसिंग यू. जस्ट इट इज हार्ट ब्रेकिंग.

ये भी पढ़ें-टीवी के इस कपल को कुक ने दी जान से मारने की धमकी, बोला- 200 बिहारी लाकर छूरा घोंप दूंगा

Last Updated : Mar 30, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details