दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pornography Case: मुंबई साइबर क्राइम चार्जशीट पर बोले राज कुंद्रा के वकील- हम कोर्ट में पेश होंगे - राज कुंद्रा अश्लील वीडियो प्रोडक्शन केस

अश्लील वीडियो प्रोडक्शन मामले को लेकर मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. इस पर राज कुंद्रा के वकील की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Pornography Case
राज कुंद्रा

By

Published : Nov 22, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 7:53 PM IST

मुंबई:मुंबई साइबर क्राइम ने राज कुंद्रा के अश्लील वीडियो प्रोडक्शन मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले में कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि हम कानून की प्रक्रिया का पालन करने और चार्जशीट की कॉपी लेने के लिए कोर्ट में पेश होंगे.अश्लील वीडियो बनाने के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में मुंबई साइबर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.

चार्जशीट में कहा गया है कि मुंबई के उपनगरों में दो पांच सितारा होटलों में अश्लील वीडियो शूट किए गए और फिर मौद्रिक मुआवजे के लिए विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों पर प्रसारित किए गए. यह बात मुंबई साइबर सेल ने चार्जशीट में कही है. मुंबई पुलिस ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में 450 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में, मुंबई पुलिस ने कहा कि व्यवसायी राज कुंद्रा, मॉडल शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे और फिल्म निर्माता मीता झुनझुनवाला और एक कैमरामैन ने उपनगरों के दो पांच सितारा होटलों में अश्लील वीडियो शूट करने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर काम किया.

डिटेल्स में बता दें कि 2021 में, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अप्रैल में अपनी अलग चार्जशीट दाखिल की थी. इसके बाद सितंबर में मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जो फरवरी (2021) में आइलैंड बंगले पर छापे के बाद सामने आया था. साइबर पुलिस ने 2019 में मामला दर्ज कर दावा किया कि आर्म्सप्राइम मीडिया लिमिटेड के निदेशक राज कुंद्रा कुछ वेबसाइटों पर अश्लील वीडियो बनाने में शामिल थे.

450 पन्नों की चार्जशीट में 'बनाना प्राइम ओटीटी' के सुवाजीत चौधरी और कुंद्रा के एक स्टाफ सदस्य उमेश कामथ समेत अन्य का नाम पोर्न कंटेट बनाने वाली एक वेब सीरीज 'प्रेम पगलानी' का निर्माण करने और ओटीटी पर अपलोड करने के लिए शामिल किया गया है. पांडे पर अपना खुद का मोबाइल ऐप 'द पूनम पांडे' डेवलप करने, कुंद्रा की कंपनी की मदद से वीडियो शूट करने, अपलोड करने और सर्कुलेट करने का भी आरोप है.


यह भी पढ़ें- Raj Kundra: राज कुंद्रा को लेकर बोली महाराष्ट्र साइबर पुलिस- एक्टर ने OTT के लिए बनाई अश्लील फिल्में

Last Updated : Nov 22, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details