हैदराबाद : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने साल 2024 में अपने काम की शुरुआत कर दी है. एक्शन एक्टर अजय ने अपनी पांच साल पुरानी फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 पर काम शुरू कर दिया है. बीते दिन 7 जनवरी को फिल्म का मुहूर्त हुआ था. फिल्म के मुहूर्त पर अजय देवगन के साथ साउथ एक्टर रवि तेजा भी नजर आए थे. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है. इस बीच आज 8 जनवरी को फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है. फिल्म में एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर लीड करेंगी. इससे पहले फिल्म के पहले पार्ट में इलियाना डिक्रूज ने रोल प्ले किया था.
वहीं, इलियाना बीते साल एक बेटे की मां बनी हैं, ऐसे में इलियाना के हाथ से रेड 2 निकल गई है. 8 जनवरी को आज रेड 2 के मुहूर्त से एक और तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें अजय देवगन, वाणी कपूर और रवि तेजा फिल्म बोर्ड लेकर खड़े हैं. फिल्म में वाणी ही अब अजय देवगन के किरदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की पत्नी मालिनी पटनायक का किरदार निभाएंगी.
बता दें, बीती 6 जनवरी को फिल्म से एक पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया था. फिल्म रेड 2 के प्रोड्क्शन हाउस पनोरमा स्टूडियो ने फिल्म से एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें अजय देवगन वर्दी में थे और उनका पैर दिख रहा था. अजय देवगन के फैंस के रेड के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था और अजय देवगन ने भी अपन फैंस को नये साल 2024 का पहला तोहफा पेश कर दिया है.