मुंबई: अजय देवगन एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. जी हां! वह हिट फिल्म 'रेड' के सीक्वल 'रेड 2' के साथ दर्शकों के सामने फिर से भ्रष्टाचार का खात्मा करते नजर आएंगे. फिल्म मेकर्स ने रेड-2 की पहली झलक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. इस बीच सिंघम एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर सेट से मुहूर्त की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार रवि तेजा पोज देते नजर आ रहे हैं.
'रेड 2' की शूटिंग शुरू, अजय देवगन संग फ्रेम में कैद हुए रवि तेजा, 'अमय पटनायक' बोले- शुक्रिया... - Raid 2 Shooting
Ravi Teja-Ajay Devgn Raid 2 : मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मुहूर्त में अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार रवि तेजा एक ही फ्रेम में नजर आए. एक्टर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.
!['रेड 2' की शूटिंग शुरू, अजय देवगन संग फ्रेम में कैद हुए रवि तेजा, 'अमय पटनायक' बोले- शुक्रिया... Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-01-2024/1200-675-20446851-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Jan 6, 2024, 9:10 PM IST
बता दें कि रवि तेजा ने शनिवार को अजय देवगन-स्टारर 'रेड 2' के लिए मुहूर्त क्लैप दिया. अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुहूर्त शॉट की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा 'नया केस, नई शुरुआत! आज रेड-2 की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर शुरू हो चुकी है और सेट पर इलेक्ट्रिक एनर्जी कम नहीं थी! मुहूर्त शॉट की शोभा बढ़ाने के लिए आपको धन्यवाद रवि तेजा. शेयर्ड तस्वीरों की सीरीज में से एक में अजय और रवि तेजा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में फिल्म की पूरी टीम एक ही फ्रेम में नजर आ रही है.
रेड 2 के बारे में आगे बता दें कि फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता कर रहे हैं, जिन्होंने साल 2018 में रिलीज पहली फिल्म रेड का भी निर्देशन किया था. सीक्वल का कृष्ण कुमार भूषण कुमार और कुमार अभिषेक पाठक के साथ ही बैनर टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो के तहत बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग देश के कई राज्यों में होगी. इसमें राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई, राजस्थान और उत्तर प्रदेश भी शामिल है. इस बीच अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सिंघम अगेन', निर्देशक नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' में तब्बू के साथ नजर आएंगे. इसके साथ ही उनकी झोली में फिल्म मेकर बोनी कपूर की 'मैदान' और आर माधवन के साथ एक अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म भी है.