दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : पत्नी दिशा परमार को डिस्चार्ज करा घर ले गए सिंगर राहुल वैद्या, बोले- आज का दिन दो मायनों में स्पेशल है

WATCH : सिंगर राहुल वैद्या आज अपनी पत्नी दिशा परमार को बीती 20 सितंबर को बेटी होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले गए हैं. सिंगर ने एक वीडियो भी शेयर किया है.

Rahul Vaidya
राहुल वैद्या

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 4:15 PM IST

हैदराबाद : टीवी कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. टीवी की खूबसूरत हसीना दिशा परमार ने एक बेटी को जन्म दिया था. दिशा और राहुल के घर बीती 20 सितंबर को किलकारी गूंजी थी. कपल ने मौजूदा साल में भी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. अब दिशा और राहुल अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं. दिशा और राहुल आज 23 सितंबर को अस्पताल से अपने घर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में बेटी को गोद में लिए राहुल बता रहे हैं कि आज 23 सितंबर को उनका जन्मदिन है और वो इस दिन अपने पत्नी दिशा और बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले जा रहे हैं.

बता दें, राहुल आज 23 सितंबर को 36 साल के हो गये हैं. राहुल और दिशा को अस्पताल के बाहर देखा जा रहा है. राहुल ने अपनी बिटिया को गोद में लिया हुआ है और कह रहे हैं कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है कि मैं इस दिन अपने बीवी-बेटी को घर ले जा रहा हूं.

कपल ने दी थी गुडन्यूज

बता दें, राहुल और दिशा ने अपनी बेटी होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के गुडन्यूज दे लिखा था, हमें आशीर्वाद के रूप में एक बिटिया मिली है, मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक भी हैं, हमनें डॉक्टर्स को धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने पहले ही दिन से हमारा ख्याल रखा, आपका आशीर्वाद हमारी बिटिया के लिए मायने रखता है'.

बता दें, राहुल और दिशा की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प है. दोनों पहले सोशल मीडिया पर एक कमेंट के जरिए मिले और दिशा सिंगर राहुल की गायकी पर फिदा हो गई थीं. फिर क्या था दिशा और राहुल ने एक म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया. वहीं, बिग बॉस 14 में राहुल ने बिना देरी किए दिशा को प्रपोज कर दिया. हालांकि दिशा इस शो का हिस्सा नहीं थी, लेकिन बतौर गेस्ट एक्ट्रेस ने शो में एंट्री ली थी, जब राहुल ने उन्हें प्रपोज किया तो, एक्ट्रेस ने भी एक्सेप्ट कर लिया. वहीं, साल 2021 में कपल ने पूरे रीति-रिवाजों से शादी रचा ली थीं.

ये भी पढे़ं :

ABOUT THE AUTHOR

...view details