हैदराबाद : टीवी कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. टीवी की खूबसूरत हसीना दिशा परमार ने एक बेटी को जन्म दिया था. दिशा और राहुल के घर बीती 20 सितंबर को किलकारी गूंजी थी. कपल ने मौजूदा साल में भी प्रेग्नेंसी का एलान किया था. अब दिशा और राहुल अपने पहले बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं. दिशा और राहुल आज 23 सितंबर को अस्पताल से अपने घर जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में बेटी को गोद में लिए राहुल बता रहे हैं कि आज 23 सितंबर को उनका जन्मदिन है और वो इस दिन अपने पत्नी दिशा और बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले जा रहे हैं.
बता दें, राहुल आज 23 सितंबर को 36 साल के हो गये हैं. राहुल और दिशा को अस्पताल के बाहर देखा जा रहा है. राहुल ने अपनी बिटिया को गोद में लिया हुआ है और कह रहे हैं कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है कि मैं इस दिन अपने बीवी-बेटी को घर ले जा रहा हूं.
कपल ने दी थी गुडन्यूज