मुंबई: उदयपुर के द लीला पैलेस एक और शाही शादी का गवाह बनने के लिए हैं. शादी में लगभग सारे मेहमान पहुंच चुके हैं. मेहमानों के आने का सिललिसा बीते शुक्रवार से ही शुरू है. इस दौरान पैलेस के कई कोने से तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. क्या आपको पता है, जिस पैलेस में परिणीति और राघव की शादी हो रही हैं, उस पैलेस के एक रूम की कीमत पता है? आइए जानते हैं इसके बारे में...
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के यंग लीडर राघव चड्ढा उदयपुर के द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, जहां भव्य महाराजा सुइट के कमरे हैं. यहां के प्रत्येक कमरे की कीमत काफी हाई है. यहां के एक कमरे की कीमत प्रति रात नौ लाख रुपये है. बता दें कि इस पैलेस तक पहुंचने का केवल एक ही रास्ता है और वो है झील. इस झील को पार करके ही कोई उस पैलेस तक पहुंच सकता हैय चूंकि यह पैलेस झील के झील के बीच में स्थित है, इसलिए यह हर खास फंक्शन को बेहद खास और मेमोरेबल बना देता है.