Ragneeti Wedding: संगीत सेरेमनी के लिए परिणीति चोपड़ा ने गेस्ट के लिए खुद तैयार किए स्पेशल कैसेट - राघव चड्ढा की शादी
Ragneeti Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में अपनी शादी से पहले 1990 के दशक की थीम पर आधारित बॉलीवुड डांस पार्टी की मेजबानी की.
मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का जश्न शुरू हो गया है. दूल्हे से लेकर बाराती तक, सब पैलेस पहुंच चुके हैं. शादी की थीम 1990 के दशक पर रखी गई है. शादी से एक दिन पहले, संगीत समारोह रखा गया था, जिससे कई सारे वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान मेहमानों का स्वागत एक स्पेशल कैसेट से किया था.
90 के दशक को फिर से याद करने और पुरानी यादों को महसूस करने के लिए हर गेस्ट का स्वागत एक स्पेशल कैसेट के साथ किया गया. इस स्पेशल कैसेट पर एक मैसेज भी लिखा हुआ था, जो वास्तव में उन गेस्ट के बारे में डिसक्राइब करता था. हर एक गेस्ट के लिए कस्टमाइज्ड मैसेज वाला यह स्पेशल गिफ्ट परिणीति ने खुद तैयार किया था.
परिणीति और राघव की संगीत रात पूरी तरह से बॉलीवुड और 90 के दशक की थी. सूत्रों के अनुसार, शाम की शुरुआत रात 9-10 बजे के बीच द लीला, में हुई और सब कुछ परिणीति ने खुद ही प्लान किया था. शाम का मेनू चाट की डिटेल्स सामने आई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेहमानों के खाने के लिए पॉपकॉर्न, मैगी और बहुत कुछ के ऑप्शन्स थे, जिसे गेस्ट ने काफी इंजॉय किया.
परिणीति की शादी में उनकी बेस्ट फ्रेंड-टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा रविवार को सुबह उदयपुर पहुंची. एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्स पैपराजी ने सानिया को अपने कैमरे में कैद किया. वहीं, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे भी परी और राघव की शादी के गवाह बनने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं.