Ragneeti Wedding: 'न्यू चैप्टर उतना ही खूबसूरत हो जितना...', सानिया मिर्जा ने BFF परिणीति को शादी की दीं बधाई - राघव चड्ढा
Ragneeti Wedding: भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने बेस्ट फ्रेंड परिणीति चोपड़ा को जिंदगी की नई सफर की शुरुआत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके लिए खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर का सहारा लिया है.
मुंबई:परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शादी के बाद कपल को अनके दोस्त और रिश्तेदार नए सफर के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड-भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी उन्हें शादी की बधाई की है.
सानिया मिर्जा ने अपने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर परिणीति और राघव के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरी सबसे प्यारी परिणीति और राघव चड्ढा को बधाई न्यू चैप्टर उतना ही खूबसूरत हो जितना आपकी शादी थी. लव यू ऑलवेज परी.' तस्वीर में कपल के साथ सानिया की बहन अनम मिर्जा भी दिखाई दे रही हैं. यह तस्वीर में रिसेप्शन के दौरान क्लिक की गई है.
तस्वीर में सानिया मिर्जा और उनकी बहन अनम को न्यूलीवेड कपल के साथ देखा जा सकता है. पिस्टल कलर की साड़ी में नई नवेली दुल्हन परिणीति जहां बेहद खूबसूरत लर रही हैं, वहीं ब्लैक सूट पर व्हाइट शर्ट पहने राघव चड्ढा भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. तस्वीर में कपल को एक-दूसरे का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है.
उधर, सानिया मिर्जा के लुक की बात करें तो सानिया ने अपनी बेस्टी के रिसेप्शन के लिए ऑल गोल्डन को चुना है. गोल्डन लहंगे पर मिनिमल मेकअप में पूर्व टेनिस खिलाड़ी काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं उनकी बहन अनम को वाइन कलर के फ्लोरल ललंहे में देका जा सकता है. उन्होंने कम ज्वेलरी से खुद को एक्सेसरीज किया है. शेयर की गई तस्वीर में सभी स्माइल देते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं.