Ragneeti Wedding: परिणीति-राघव की शादी से मनीष मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीर, बेस्टी की वेडिंग में चमकी सानिया मिर्जा, देखें - सानिया मिर्जा
Ragneeti Wedding Udaipur: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा और मनीष मल्होत्रा ने शादी से अपनी लेटेस्ट तस्वीर साझा की है.
मुंबई : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़े ने उदयपुर के द लीला पैलेस में करीबी दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की. जहां न्यूलीवेड कपल की शादी ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है, वहीं ग्रैंड वेडिंद के अंदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. कुछ समय पहले ही दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने पैसेल से अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. वहीं मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने भी अपनी डैसिंग लुक की तस्वीर पोस्ट की है.
इंस्टाग्राम स्टोरी की इंस्टाग्राम स्टोरी
मनीष मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वी पोस्ट की है. तस्वीर में डिजाइन आइवरी कलर के शेरवानी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक जूते से अपने लुक को पूरा किया है. मनीष मल्होत्रा ने यह तस्वीर पैलेस के अंदर क्लिक कराई है.
मनीष मल्होत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी
परिणीति की बेस्ट सानिया मिर्जा भी पीछे नहीं है. टेनिस स्टार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी दोस्त के साथ मेरर फोटो शेयर की हैं. तस्वीर में सानिया प्रिंटेड फ्लोरल लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर बांध रखा है. ब्राइट मेकअप, नेकलस सेट और न्यूड लिप कलर से अपने लुक को पूरा किया है.
सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियोज सामने आ रही है. वायरल वीडियो में दूल्हे राजा की सजी कार को देखा जा सकता है. रेड कलर की रूफलेस कार को फूलों सजाया गया है. पैप्स से बात करते हुए कार के ड्राइवर ने बताया की राघव ने अपनी शादी में शेरवानी पहना है. उसने बताया कि दूल्हा-दुल्हन इस कार से पैलेस पहुंचे गए हैं. उधर, पैलेस का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें पैसेल में चल रहे गाने की आवाज साफ सुना जा सकता है.