हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने सबसे स्पेशल डे की तैयारी कर रही हैं. कल, 24 सितंबर को, उदयपुर में परिवार और रिश्तेदारों की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के नेता और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. इस शाही शादी की गवाह बनने के लिए घराती और बाराती उदयपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, वेडिंग वेन्यू से एक के बाद एक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. अब, परी और राघव की शादी से एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें दूल्हे पक्ष के लोग नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूल्हे वालों का लेटेस्ट वीडियो एक पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में राघव चड्ढा के रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को बोट पर देखा जा सकता है. उन्हें विवाह स्थल तक जाने से पहले इस मोमेंट को कैमरे में कैद किया है.