हैदराबाद :24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर (राजस्थान) को शाही लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उदयपुर में गेस्ट जाना का अभी भी जारी है. ऐसे में कल होने वाली हाई-प्रोफाइल शादी में अभी से खेल, मनोरंजन और राजनीति से दिग्गज हस्तियां पहुंच रही है. अगर आप परिणीति को फैंस को यह जानने के बेकरार है कि उदयपुर के इस शाही किले में परिणीति-राघव की शादी को लेकर क्या-क्या हो रहा है तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि हम आपको अपनी इस स्पेशल स्टोरी में आपको बताने जा रहे हैं शादी के बारे में एक-एक चीज के बारे में जिसमें, गेस्ट के लिए परोसे जाने वाले खाने से लेकर कपल के कॉस्ट्यूम शामिल है.
1. परिणीति और राघव की शादी की राजस्थान स्थित झीलों के शहर उदयपुर में मौजूद शाही किला लीला पैलेस में होने जा रही है और जो कि पिचोला झील के पास बना है.
2. शादी में हुई सजावट की बात करें तो यहां खूबसूरत और खुशबूदार फूलों से पंडाल की सजावट हुई है और पैलेस के कोने-कोने को लाइटों से जगमगा दिया है.
3. शादी में खाना सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है. इस हाई-प्रोफाइल शादी में बनने जा रहे गेस्ट फूड की बात करें तो उन्हें इस शाही शादी में राजस्थानी, पंजाबी और इंटरनेशनल व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.
4. परिणीति और राघव की शादी में सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. बॉलीवुड स्टार्स की शादी की तरह इस शादी में भी नो-फोन पॉलिसी को फॉलो किया जा रहा है. यहां, गेस्ट के मोबाइल कैमरा पर स्टिकर लगाकर उन्हें अंदर भेजा रहा है. वहीं, वेडिंग वेन्यू पर 100 से ज्यादा पर्सनल गार्ड की तैनाती की गई है.
5. इतना ही नहीं शादी में आने वाले फैमिली और स्पेशल गेस्ट के लिए लीला पैलेस के 'द महाराजा' रूम को भी बुक किया गया है, जिसका एक दिन का किराया कथिततौर पर 10 लाख रुपये है. यह महाराजा रूम 3500 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है, जिसकी खिड़कियों से झांकने पर झील का शानदार नजारा दिखता है.