मुंबई :राजस्थान के झीलों के शहर में आज 24 सितंबर को एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. परिणीति आज आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा संग शादी रचा रही हैं. कपल की शादी बड़े ही शाही ढंग से हो रही है. राघव 18 बोट लेकर लीला पैलेस की झील में उतर ताज पैलेस में बारात लेकर पहुंचे हैं.
इधर, शादी में अभी भी मेहमानों का आना जारी है. वहीं बीते दिन हुई परिणीति राघव की संगीत नाइट से आज कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें इस शाही जोड़ी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. अब सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने संगीत नाइट से अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राजस्थानी लोक धुन पर कलाकारों संग जमकर नाचतीं दिख रही हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं गेस्ट डिनर स्टेज के पास भाग्यश्री राजस्थानी लोक धुनों पर महिला कलाकारों संग जमकर थिरकती दिख रही हैं. भाग्यश्री ने साटिन शॉर्ट्स पर ब्लैक टॉप कैरी किया हुआ है.