दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding: विदाई पर खूब रोई थीं परिणीति चोपड़ा, परिवार की भी हुई थीं आंखे नम, प्ले हुआ था रणबीर कपूर की फिल्म का ये गाना

Ragneeti Wedding:परिणीति चोपड़ा की बीते कल 24 सितंबर को लीला पैलेस में शादी के बाद विदाई हुई, जिसमें एक्ट्रेस खूब रोई थी.

Ragneeti Wedding
विदाई पर खूब रोई थीं परिणीति चोपड़ा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:48 AM IST

हैदराबाद : बीती 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी कर परिणीति चोपड़ा अपने घरवालों को विदा कर चली गईं. वहीं, परिणीति के जाने से चोपड़ा परिवार सूना हो गया है. परिणीति चोपड़ा अब मिसेज चड्ढा हो चुकी हैं. उदयपुर के रॉयल लीला पैलेस में परिणीति और राघव की शाही अंदाज में शाम 6 के करीब शादी संपन्न हुईं. इसके बाद परिणीति चोपड़ा की विदाई का समय आया. इस वक्त चोपड़ा परिवार के आंसू उनकी लाडली के जाने से नम हो रही थी और वहीं, परिणीति चोपड़ा भी इस मौके पर अपने परिवार से बिछड़ने के चलते खूब रोईं.

विदाई पर बजा था ये गाना

लीला पैलेस में उस वक्त चोपड़ा फैमिली की आंखों से आंसू आना शुरू हो गया था, जब परिणीति का विदाई का समय आया था. कहा जा रहा है कि विदाई के वक्त परिणीति चोपड़ा के आंसू नहीं रुक रहे थे और इधर एक्ट्रेस के पेरेंट्स और भाई समेत सभी रिश्तेदारों की आंखे नम हो गई थी. वहीं, परिणीति चोपड़ा की विदाई में पर रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दिवाना का विदाई सॉन्ग रे कबीरा बज रहा था.

बता दें, परिणीति ने शादी के अगले दिन यानी आज 25 सितंबर की सुबह अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर दी हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के जोड़े में बेहद खूबसरत दिख रहे हैं. शादी की तस्वीरें आते हैं, फैंस और सेलेब्स कपल को शादी की जमकर बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding Pics : परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की सामने आईं तस्वीरें, सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाई
Last Updated : Sep 25, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details