हैदराबाद : टॉलीवुड स्टार-निर्देशक और कोरियोग्राफर राघव लॉरेंस अपने नेक कामों के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं. कुछ दिन पहले ही राघव ने बीमार चल रहे प्रोड्यूसर वीए दुरई की आर्थिक मदद की थी. इस नेक काम के बाद राघव ने एक और सराहनीय काम किया है. वह वर्तमान में 150 बच्चों को गोद लेने और उन्हें शिक्षा प्रदान करने का वादा करने के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके इस काम से न केवल उनके फैंस, बल्कि 'पुष्पा' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन भी प्रभावित हुए हैं.
राघव लॉरेंस ने गोद लिए गए 150 बच्चों संग सेल्फी क्लिक की है, जिसे उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन दिया है, 'रुद्रन ऑडियो लॉन्च से 150 बच्चों को गोद लेने और उन्हें एक नए वेंचर के रूप में शिक्षा देने की खबर शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है'. राघव के इस तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया है. इस पोस्ट ने अल्लू अर्जुन को भी प्रभावित किया है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट बॉक्स में 'रिस्पेट' लिखा है. उन्होंने पहले भी अपने लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत कई बच्चों और युवाओं का समर्थन किया था.