मुंबई:सलमान खान-पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की चर्चा जोरों पर है. फिल्म में टीवी, साउथ के साथ ही बॉलीवुड के भी कई दिग्गज और उभरते सितारे नजर आएंगे. इस बीच एक्टर-कोरियोग्राफर राघव जुयाल, सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान वह कष्ट में चल रहे थे.
राघव ने बताया कि मैंने डेंगू होने के बावजूद भी फिल्म की शूटिंग जारी रखी, क्योंकि उनके पास शूटिंग पूरी करने के लिए सीमित समय था. डांसर से अभिनेता बने राघव ने साझा किया कि 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग के दौरान मुझे डेंगू हो गया था. शूटिंग पूरी करने के लिए सीमित समय होने के चलते मैं प्रोडक्शन का नुकसान होने नहीं देना चाहता था, इसलिए मैंने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया. हालांकि यह मुश्किल भरा रहा.