उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में रविवार को परिणय सूत्र में बंधने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. करीब ढाई बजे राघव चड्ढा अपनी दुल्हन परिणीति को लेकर उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद दोनों विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
वहीं, उदयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का दोनों ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही हंसते हुए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश किए. आपको बता दें कि उदयपुर के होटल ताज लेक पैलेस और होटल लीला पैलेस में राघव और परिणीति के विवाह समारोह की विभिन्न रश्मों का आयोजन हुआ था. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान सहित कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत की थी.
इसे भी पढ़ें -Parineeti Weds Raghav : परिणीति और राघव की शादी के बाद की पहली तस्वीर. आज लौटेंगे दिल्ली