दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rahul Dholakia: भारत में Pak क्रिकेटर्स की एंट्री पर 'रईस' डायरेक्टर का सवाल, 'तो क्या हम पाकिस्तानी एक्टर्स को भी कास्ट कर सकते हैं?' - Pakistani actors

Rahul Dholakia: भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की एंट्री होने के बाद रईस डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तानी एक्टर्स और सिंगर्स को भी देश में परफॉर्म करने की अनुमति दी जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 10:44 PM IST

मुंबई : पाकिस्तान के लिए 27 सितंबर का दिन बेहद खास था. सात साल के लंबे समय के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भारत के जमीन पर कदम रखने का मौका मिला है. टीम गुरुवार को हैदराबाद पहुंच गई है. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का भारतीय पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. यह पहली बार है कि 2016 के बाद पाकिस्तानियों को देश में अनुमति दी गई. उरी अटैक के बाद उन्हें देश में प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों को भी उनके देश वापस भेज दिया गया है. क्रिकेटर्स की देश में एंट्री होने के बाद 'रईस' डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तानी एक्टर्स औरव संगीतकारों को भी देश में परफॉर्म करने की अनुमति दी जाएगी.

राहुल ढोलकिया ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'अब जब पाकिस्तानी क्रिकेटर आधिकारिक तौर पर यहां आ गए हैं, तो क्या हम पाकिस्तानी अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों में अभिनय के लिए आमंत्रित कर सकते हैं? या म्यूजिशियन्स परफॉर्म करेंगे?'

बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 27 सितंबर, 2023 की शाम को दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंचे. 2016 के बाद यह पहली बार था कि पाकिस्तानी टीम देश का दौरा कर सकती है. इससे निर्देशक राहुल ढोलकिया भी काफी उम्मीद हैं.

'रईस' से पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन, 2017 में भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे. वहीं, उनकी फिल्म को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने भी पास नहीं किया था, जिसकी वजह से डिप्रेशन में चली गई थी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details