मुंबई : पाकिस्तान के लिए 27 सितंबर का दिन बेहद खास था. सात साल के लंबे समय के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भारत के जमीन पर कदम रखने का मौका मिला है. टीम गुरुवार को हैदराबाद पहुंच गई है. राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का भारतीय पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. यह पहली बार है कि 2016 के बाद पाकिस्तानियों को देश में अनुमति दी गई. उरी अटैक के बाद उन्हें देश में प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं, पाकिस्तानी कलाकारों को भी उनके देश वापस भेज दिया गया है. क्रिकेटर्स की देश में एंट्री होने के बाद 'रईस' डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तानी एक्टर्स औरव संगीतकारों को भी देश में परफॉर्म करने की अनुमति दी जाएगी.
राहुल ढोलकिया ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'अब जब पाकिस्तानी क्रिकेटर आधिकारिक तौर पर यहां आ गए हैं, तो क्या हम पाकिस्तानी अभिनेताओं को भी अपनी फिल्मों में अभिनय के लिए आमंत्रित कर सकते हैं? या म्यूजिशियन्स परफॉर्म करेंगे?'