मुंबई:राधिका मदान-स्टारर 'सना' यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल के अपकमिंग संस्करण की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, 4 मई से 13 मई तक यह चलेगा. राधिका सुधांशु सरिया के साथ लंदन में बीएफआई साउथबैंक में स्पेशल स्क्रीनिंग की शोभा बढ़ाएंगी. स्क्रीनिंग को लेकर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड दिखीं और उन्होंने कहा कि सना मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और मैं इस खबर को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं कि फिल्म यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.
उत्साहित राधिका ने कहा कि 'सना मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और यह एक ऐसी फिल्म है, जो अनसुलझे आघात के बारे में बात करती है, कुछ ऐसा जिससे बहुत सारे लोग गुजरते हैं लेकिन कभी बात नहीं करते. यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और मैं मुझे बहुत खुशी है कि इसे दुनिया भर के दर्शकों द्वारा सराहा गया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म पेश करने और वहां के दर्शकों के साथ सना को साझा करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.