दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Film Festival : न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई राधिका मदान की फिल्म 'सना' - एशिया फिल्म फेस्टिवल

23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'सना' का चयन हुआ है. इस चयन के निर्देशक सहित पूरी टीम काफी उत्साहित है. पढ़ें पूरी खबर..

New York Indian Film Festival
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Apr 15, 2023, 7:02 PM IST

मुंबई:राधिका मदान की फिल्म 'सना' को 11 से 14 मई तक होने वाले 23वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल कंपटीशन के लिए चुना गया है. इस फिल्म में सोहम शाह, शिखा तलसानिया और पूजा भट्ट हैं. यह उत्तरी अमेरिका का सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल है, जिसमें भारत और प्रवासी भारतीयों के सिनेमा को दिखाया जाता है. फेस्टिवल ग्लोबल भारतीय समुदाय से सिनेमा का जश्न मनाता है.

'सना' का चयन करना एक बड़ा सम्मान
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म राधिका मदान द्वारा अभिनीत एक 28 वर्षीय महिला की कहानी है, जो अनसुलझे आघात के कारण आंतरिक लड़ाई लड़ रही है. निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा: न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक प्रतियोगिता के लिए 'सना' का चयन करना एक बड़ा सम्मान है. यह फेस्टिवल भारतीय डायस्पोरा से स्वतंत्र सिनेमा का एक पुराना चैंपियन रहा है, और हम इसे लेकर रोमांचित हैं.

हमारी फिल्म इस तरह के विविध और सम्मोहक कार्यों के साथ प्रदर्शित हुई. मैं उत्सव में भाग लेने और साथी फिल्म निमार्ताओं और दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं. इससे पहले फिल्म को 26वें तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल और 38वें सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. यह ओपनिंग फिल्म के रूप में 25वें यूके एशिया फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार है, जो 4 मई से 13 मई, 2023 तक होने वाली है. बता दें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए लिस्टिंग होने के बाद फिल्म 'सना' की पूरी टीम काफी उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें-पटना के आजाद आलम की लघु फिल्म 'Together' दिखेगी सात समंदर पार, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details