हैदराबाद :साउथ फिल्म एक्ट्रेस राशि खन्ना भी बोल्डनेस की हदों को पार करने में लगी हैं. राशि सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश और खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के लिए जानी जाती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने कुछ अलग ही करिश्मा दिखाया है. राशि ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी नई तस्वीरों में राशि ने अपनी ड्रेस को कंधे से नीचे सरका दिया है. इन तस्वीरों को देख अब राशि के फैंस का दिल जोरों से धड़क रहा है. राशिकी इन तस्वीरों पर लाइक की बौछार लग चुकी है.
वहीं, इस हॉट अवतार में तस्वीरों को शेयर कर राशि ने इस हॉट से हॉट कैप्शन भी दिया है. रााशि ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, जब आप अपने को शीशे में देखते हैं...मुझे आशा है कि जो कुछ देखते हैं उसे पसंद करते हैं'. अब सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने की होड़ सी मच गई है. अब फर्जी एक्ट्रेस की तस्वीरों पर लाइक का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है.
इन तस्वीरों में राशि को स्काई ब्लू रंग की ड्रेस में देखा जा रहा हैं. कंधे से ड्रेस को नीचे सरकाया हुआ और बालों को खोलकर अपनी ही अदाओं में एक्ट्रेस मस्त पोज दे रही हैं.