मुंबईःएक्टर आर माधवन ने फिल्म 'रॉकेट्री' द नांबी इफेक्ट' का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड नए पोस्टर पर उन्होंने कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने दो लाइन में वैज्ञानिक के विषय में भी बताया है. नए पोस्टर में एक्टर एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने नया पोस्टर शेयर कर लिखा- 'एक संपूर्ण दुनिया बनाने की कोशिश कर रहे बहुत से अपूर्ण लोग'. #Rocketrythefilm एक महान वैज्ञानिक, एक सच्चे देशभक्त की कहानी, जो पलक झपकते ही खलनायक बन गया. इसके साथ ही उन्होंने सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज डेट (1 जुलाई 2022) भी लिखा है.
बता दें कि 'रॉकेट्री' फिल्म का निर्देशन भी आर. माधवन कर रहे हैं. इसके साथ ही वह वैज्ञानिक नंबी नारायणन की रोल में भी दिखाई देंगे. खास बात है कि एक्टर आर. माधवन ने फिल्म में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर बन रही है. जो कि एक जुलाई को रिलीज होगी.