दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ajay Devgan की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में हुई आर माधवन की एंट्री, पहली बार पर्दे पर दिखेगी ये जोड़ी - R Madhavan Ajay Devgn

अजय देवगन की Supernatural Thriller में फिल्म साउथ स्टार आर माधवन की एंट्री हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी के लिए पढ़े यह खबर.

Ajay Devgan
बॉलीवुड

By

Published : May 13, 2023, 11:09 AM IST

Updated : May 13, 2023, 11:39 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'भोला' से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन भोला से पहले रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया था. अब अजय एक बार फिर अपनी फिल्म से धमाल करने आ रहे हैं. पनोरमा स्टूडियो के साथ मिलकर अजय देवगन एक सुपरनैचुरल थ्रिलर बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को अजय देवगन खुद प्रोड्यूस करेंगे. वहीं, फिल्म दृश्यम-2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक भी इस फिल् में सह-निर्मात होंगे. अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है. इस फिल्म में अब साउथ स्टार आर माधवन की एंट्री हुई है.

पहली बार अजय और माधवन एक साथ काम करने जा रहे हैं. यह फिल्म एक सुपनैचुरल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में होगी.

फिल्ममेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इसकी पूरी जानकारी दी है. अजय देवगन अब अपनी इस फिल्म से क्या धमाका करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

लेकिन, अजय के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा. बता दें, आर माधवन भी इस वक्त एक से एक हिट फिल्म दे रहे है. वह साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी एक्टिव हैं. माधवन को पिछली बार हिंदी फिल्म धोखा-राउंड का कॉर्नर में देखा गया था. इसके बाद अब वह फिल्म अमरिकी पंडित (हिंदी), टेस्ट (तमिल), सी शंकरन नायर बायोपिक (तमिल) और जीडी नायडू की बायोपिक (तमिल) में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं: Singham 3 Release Date : 'सिंघम 3' की रिलीज डेट का हुआ एलान, जानें कब पर्दे पर उतरेगी अजय देवगन की फिल्म

Last Updated : May 13, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details