मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'भोला' से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन भोला से पहले रिलीज हुई फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया था. अब अजय एक बार फिर अपनी फिल्म से धमाल करने आ रहे हैं. पनोरमा स्टूडियो के साथ मिलकर अजय देवगन एक सुपरनैचुरल थ्रिलर बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को अजय देवगन खुद प्रोड्यूस करेंगे. वहीं, फिल्म दृश्यम-2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक भी इस फिल् में सह-निर्मात होंगे. अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है. इस फिल्म में अब साउथ स्टार आर माधवन की एंट्री हुई है.
पहली बार अजय और माधवन एक साथ काम करने जा रहे हैं. यह फिल्म एक सुपनैचुरल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में होगी.