मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में फ्रांस दौरे पर थे और अब यहां से वह आबू धाबी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और इसके बाद फ्रांस के राष्ट्पति इमैनुएल मैक्रां और उनकी पत्नी व फ्रांस की फर्स्ट लेडी ने पीएम पीएम मोदी के सम्मान में लॉवरे म्यूजयिम में प्रेसीडेंट डिनर का आयोजन किया था. इस प्रेसीडेंट डिनर के लिए कई भारतीय हस्तियों को भी न्योता गया था. इसमें वर्ल्ड फेमस म्यूजिशियन रिकी केज और साउथ व बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव शानदार एक्टर आर. माधवन ने भी शिरकत थी.
रिकी केज के साथ अब आर. माधवन ने प्रेसीडेंट डिनर के लिए आभार जताते हुए अपनी तस्वीरों के साथ थैंक्स कहा है. वहीं, रिकी केज ने भी ट्विटर हैंडल पर इस डिनर से पीएम मोदी और फ्रांस के प्रेसीडेंट संग अपनी तस्वीरें शेयर कर डिनर के लिए आभार जताया है.
आर. माधवन ने कहा थैंक्स