दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा' अल्लू अर्जुन को पसंद आई नानी-मृणाल ठाकुर की 'हाय नन्ना', बोले- Truly Heart Touching - टॉलीवुड ताजा खबर

हाल ही में रिलीज हुई साउथ एक्टर नानी और मृणाल ठाकुर स्टारर 'हाय नन्ना' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस बीच अल्लू अर्जुन ने 'हाय नन्ना' फिल्म देखी और उसकी तारीफ में बड़ी बात कहते नजर आए. जानिए 'हाय नन्ना' पर 'पुष्पा' स्टार ने क्या कहा?

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 7:39 PM IST

मुंबई :साउथ एक्टर नानी और ब्यूटी मृणाल ठाकुर की हाल ही में रिलीज पैन-इंडिया फिल्म 'हाय नन्ना' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और कलेक्शन में व्यस्त है. दर्शक बड़ी संख्या में अपने चहेते स्टार्स नाना और मृणाल ठाकुर से सजी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. इस बीच ढेर सारी तारीफ बटोर रही फिल्म 'हाय नन्ना' को 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने भी देखा और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की जमकर तारीफ की. इस दौरान एक्टर ने फिल्म को दिल को छू लेने वाला कह डाला.

बता दें कि नानी और मृणाल ठाकुर स्टारर साउथ फिल्म 'हाय नन्ना' को देखकर अल्लू अर्जुन काफी खुश नजर आए और उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ की. इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा 'Hi Nanna की पूरी टीम को बधाई. कितनी प्यारी और सचमुच दिल को छू लेने वाली फिल्म है. नानी भाई का फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस और ऐसी मनमोहक स्क्रिप्ट को हरी झंडी दिखाकर प्रकाश में लाने के लिए मेरी ओर से सलाम. डियर मृणाल ठाकुर आपकी मिठास स्क्रीन पर धमाल मचा रही है और यह आपकी तरह खूबसूरत है. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा बेबी कियारा! मेरी जान...तुम्हारी खूबसूरती से दिल पिघल रहे हैं और इतना पर्याप्त है अभी स्कूल जाओ.

इसके साथ ही पुष्पा स्टार ने अन्य सभी कलाकारों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए और तकनीशियनों को उनके सराहनीय काम के लिए बधाई दी. अल्लू अर्जुन ने कैमरामैन, संगीत निर्देशक और निदेशक के भी काम की तारीफ की और पूरी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि बधाई हो! आपने अपनी फिल्म से सभी को प्रभावित किया है. आपने कई दिल को छू लेने वाले और झकझोर देने वाले क्षण बनाए हैं. अद्भुत प्रस्तुति वाली फिल्म के साथ खुद को बनाए रखिए. दर्शकों के लिए इतनी प्यारी फिल्म लाने के लिए निर्माताओं को बधाई. Hi Nanna सिर्फ पिता ही नहीं बल्कि परिवार के हर सदस्य के दिल को छू जाएगा. शौरयुव के निर्देशन में बनी फिल्म हाय नन्ना 7 दिसंबर को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम के साथ ही हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी.

अल्लू अर्जुन का इंस्टाग्राम पोस्ट
यह भी पढ़ें:WATCH : Massive Toothach के बीच मुस्कुराईं साउथ ब्यूटी मृणाल ठाकुर, पोज देकर बोली- बहुत तेज दर्द है यार

ABOUT THE AUTHOR

...view details