दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pushpa in Russia : रूस में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'पुष्पा', प्रमोशन में जुटे अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना - रूस में अल्लू अर्जुन

Pushpa in Russia: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' अब रूस में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रुसी भाषा में ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जानिए रूस में कब रिलीज होगी फिल्म पुष्पा.

Pushpa in Russia
Pushpa in Russia

By

Published : Dec 1, 2022, 1:16 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' का शोर दुनियाभर में अभी भी बरकरार है. फिल्म बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. फिल्म के डायलॉग और गानें आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं. अब अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-द राइज' को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, इस फिल्म जादू अब रूस में चलने वाला है. जी हां, 'पुष्पा-द राइज' अब रूस में रिलीज होगी. फिल्म की पूरी टीम रूस में हैं और वहां उन्होंने रूसी भाषा में फिल्म 'पुष्पा-द राइज' का ट्रेलर लॉन्च भी कर दिया है.

रूस में कब रिलीज होगी फिल्म

साउथ फिल्म 'पुष्पा-द राइज' रूस में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के इतनी देरी से रिलीज होने का एक कारण रूस-यूक्रेन के बीच बीते 10 महीने से चल रहा युद्ध भी है. लेकिन अब हालात थोड़े सामान्य होने के बाद 'पुष्पा-द राइज' की पूरी टीम हाल ही में रूस पहुंची है और वहां फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार, म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद और प्रोड्यूसर ने भी फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं...वाला गेस्चर भी किया. बता दें, 'पुष्पा-द राइज' रूस में आगामी 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. 'पुष्पा-द राइज' भारत में 17 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी.

भारतीय फिल्म महोत्सव में 'पुष्पा-द राइज'

बता दें, फिल्म 'पुष्पा-द राइज' का 1 दिसंबर को मास्को और 3 दिसंबर को सेंट पीटर्सबर्ग में प्रीमियर होगा. इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट यहां होगी. इतना ही नहीं इस फिल्म का प्रीमियर रूस के 24 शहरों में होने वाले पांचवें भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भी किया जाएगा. इसके बाद फिल्म 8 दिसंबर से अन्य सभी रूसी शहरों में रिलीज होगी.

सामी-सामी पर रूसी फैमिली ने किया डांस

इधर, फिल्म 'पुष्पा-द राइज' के रिलीज होने से पहले ही इसका जादू रूसी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'सामी-सामी' पर एक रूसी फैमिली ने डांस कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है. रूसी फैमिली के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :Pathaan New Poster: शाहरुख खान ने शेयर किया 'पठान' का नया पोस्टर, फैंस से पूछा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details